नौकरी की बाढ़ (यूपी)

#जुमला_ए_यूपी

माननीय मुख्यमंत्री महोदय आखिर कब तक सिर्फ आप जुमले के दम पर इन युवाओं को बेवकूफ बनाते रहेंगे...

अभी परसों का आपका स्टेटमेंट न्यूज़ में देखा....

"हम उत्तर प्रदेश के 4 लाख नौजवानों को नौकरी दे चुके है..... "

तब मुझे लगा सायद आप के कहने का मतलब ये है
"कि हम उत्तर प्रदेश के 4 लाख नौजवानों की नौकरी ले चुके है...."

बाकी हमे आपसे ये उम्मीद नही थी की आप सिर्फ बदले की भावना से कार्य करने वाले मुख्यमंत्री होंगे.....

यह मुझे भी नही लगता था, लेकिन आपकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता द्वारा मेरे सामने "यादव और मुस्लिम" पर बोला गया ऐसा कथन सोचने पर मजबूर कर रहा है

आज सिर्फ मुझे ही नही मेरे विचार से प्रदेश के 80% से भी ज्यादा युवा  आपके कार्य से खुश नजर नही आ रहा....

और हाँ......आपकी "नौकरी की बाढ़" का इन्तजार रहेगा.....देखते है आपके ये 2 महीने कब पूरे होते है

Comments

Popular posts from this blog

एक प्यार ऐसा भी (1)

बिटिया की शिक्षा

एक प्यार ऐसा भी (2)